Breaking News

रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ ने अन्तरजनपदीय सृजन सभा का आयोजन किया

लखनऊ। रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ एवं डिस्ट्रिक्ट 3120 द्वारा सृजन सभा का आयोजन किया गया। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 द्वारा आयोजित दिन रविवार को होटल रैगनैंट निरालानगर, लखनऊ में द्वितीय अन्तरनगरीय सभा के आयोजन में शहर के, प्रदेश के, देश के व अंतर्राष्ट्रीय रोटेरियन्स का आगमन हुआ। इस सभा में सभी रोटेरियन्स ने (लगभग 400) बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ ने अन्तरजनपदीय सृजन सभा का आयोजन किया

इस सभा का मुख्य उद्देश्य देश व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोटेरियन्स की सदस्यता वृद्धि को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व निदेशक कमल सांधवी क्षेत्रीय समन्वयक पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन शरत चंद्रा, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन स्तुति अग्रवाल व वर्तमान के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वर्ष 2023-24 रोटेरियन सुनील बंसल रहे। पीडीजी केके श्रीवास्तव डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर इस मौके पर मौजूद रहे। इसके अलावा डिस्ट्रिक्टके अन्य पीडीजी भी मौजूद रहे।

सिर्फ प्रचार में नंबर वन है बीजेपी, जमीनी हकीकत में उत्तर प्रदेश लगातार पिछड़ा : कांग्रेस

आज की ’’सृजन सभा’’ में डिस्ट्रिक्ट इंटरसिटी चेयरमैन रोटेरियन दिनेश गर्ग’ व मेजबान क्लब रोटरी क्लब लखनऊ के द्वितीय इंटरसिटी चेयरमैन रोटेरियन दीपक मारवाह है। मेजबान क्लब के पीडीजी चन्द्र प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्षा रोटेरियन संगीता मित्तल, क्लब सचिव अंजना अग्रवाल व रोटरी क्लब लखनऊ के सभी सदस्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस समय रोटरी डिस्ट्रिक्ट इंटरनेशनल में डिस्ट्रिक्ट 3120 में 88 क्लब है, और जिसमें वर्तमान में 3800 रोटेरियन्स सदस्य है। देश में 1,57,000 सदस्य है व अन्तर्राष्ट्रीय लगभग 12,00,000 सदस्य पूरे विश्व में फैले हुए है। ये सभी रोटेरियन्स पूरे विश्व में काफी महत्वपूर्ण समाज सेवा के अन्तर्गत काफी बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स किए गए हैं, जिसमें पोलियो को जड़ से मिटाना/किसी भी प्राकृतिक आपदा/शिक्षा/चिकित्सा में हर समय महत्वपूर्ण भूमिकायें निभायी है।

आज के प्रोग्राम में मुख्य अतिथि ने प्रदेश, देश में व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा रोटेरियन सदस्यों को बढ़ाने के लिए बहुत ’’प्रेरक संदेश’’ आने वाले युवा व आम लोगों को आज की सृजन सभा में दिया। रोटेरियन स्तुति अग्रवाल ने महिलाओं की सदस्यता हेतु प्रेरक सन्देश दिया एवं पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन शरत चन्द्रा द्वारा रोटेरियन्स को अपनी रूचि को बरकरार रखने हेतु जोर दिया।

उसमें रोटरी इंटरनेशनल मंच के अन्तर्गत सामाजिक कार्यकर्ता का एक आम आदमी को सामाजिक कार्य करने का मौका मिलता है, जिससे की आम जनता, प्रदेश/देश व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अधिक से अधिक किसी आपदा/आदि के अन्तर्गत सेवा करने का मौका मिलता है, जो कि ’’स्वयं से ऊपर सेवा’’ करना व उससे प्राप्त स्वार्थ रहित/निःस्वार्थ अपनी संतुष्टि का अनुभव प्राप्त होता है।

सामने से ऐसा दिखेगा राम मंदिर, ट्रस्ट ने जारी की फ्रंट लुक की तस्वीर

सभी आगन्तुक रोट्रेरियन्स सृजन सभा में महत्वपूर्ण जानकारियां मिली व उनके जीवन में उत्साह व उमंग भर दी। सामाजिक कार्यो की रूचि हेतु। इस मौके पर बहुउद्देशीय मैगजीन का भी विमोचन हुआ। जिसकी सम्पादक भूतपूर्व अध्यक्ष रोटेरियन भारती गुप्ता है। धन्यवाद प्रस्ताव होस्ट क्लब के पीडीजी सीपी अग्रवाल ने दिया। इस अवसर पर सुधीर हलवासिया, प्रवीण मित्तल, समर गर्ग व अशोक कुमार भार्गव उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...