Breaking News

नाइट्रोजन सुंघाकर शख्स को दी गई सजा-ए-मौत, रोंगटे खड़े कर देने वाले अपराध को दिया था अंजाम

अंगोला: अमेरिका के लुइसियाना में 1996 में एक महिला की हत्या करने के लिए दोषी पाए गए एक शख्स को मंगलवार की शाम नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल करके मौत की सजा दी गई। अमेरिका में नाइट्रोजन गैस से मौत की सजा देने का यह पांचवां मामला था और इससे पहले के सभी 4 मामले अलाबामा से जुड़े थे। अधिकारियों ने बताया कि 46 साल के जेसी हॉफमैन जूनियर को लुइसियाना स्टेट पेनिटेंटियरी में शाम 6:50 बजे मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि नाइट्रोजन गैस की सप्लाई 19 मिनट तक जारी रही, और हॉफमैन ने नाइट्रोजन सूंघकर दम तोड़ दिया।

 

18 साल की उम्र में ही कर दिया था मर्डर

बता दें कि अमेरिका में इस हफ्ते 3 और लोगों को मौत की सजा देनी है, और इन तीनों को इंजेक्शन लगाकर मारा जाएगा। बुधवार को एरिजोना में एक शख्स को मौत की सजा दी जाएगी, जबकि गुरुवार को फ्लोरिडा और ओक्लाहोमा में भी 2 लोगों को मौत की सजा दी जानी है। हॉफमैन को मैरी ‘मौली’ इलियट की हत्या का दोषी ठहराया गया था। 28 साल की मैरी की हत्या हॉफमैन ने न्यू ऑरलियन्स में की थी। अपराध के समय हॉफमैन 18 वर्ष का था और तब से उसने अपना अधिकांश वयस्क जीवन दक्षिण-पूर्वी लुइसियाना की उसी जेल में बिताया था, जहां उसे मंगलवार शाम को नाइट्रोजन सुंघाकर मौत की सजा दी गई।

न्यूजीलैंड ने टीम की घोषणा की, दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी, 21 मार्च से शुरू होगी सीरीज

सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली थी राहत

बता दें कि अदालती लड़ाई के बाद इस महीने की शुरुआत में हॉफमैन के वकीलों ने फांसी रोकने की आखिरी उम्मीद में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। उन्होंने तर्क दिया था कि यह मौत की सजा देने की एक क्रूर विधि है, लेकिन लुइसियाना के अधिकारियों ने कोर्ट को बताया कि इस विधि में व्यक्ति को कोई कष्ट नहीं होता। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में 5-4 के बहुमत से लुइसियाना के अधिकारियों के पक्ष में फैसला सुनाया था। मंगलवार की दोपहर कुछ लोगों ने जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया था लेकिन इससे हॉफमैन को मौत की सजा देने की योजना पर कोई फर्क नहीं पड़ा।

About reporter

Check Also

Navyug Kanya Mahavidyalaya: NSS के सप्तदिवसीय Special Camp का शुभारंभ

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय (Navyug Kanya Mahavidyalaya) की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सप्त दिवसीय ...