Breaking News

बैंक कर्मी समेत कोरोना के 35 नये मरीज मिले, कुल संख्या हुई 445

औरैया। एक बैंक कर्मी समेत 35 नये कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 445 हो गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने रविवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि आज आयी जांच रिपोर्ट में 35 नये मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। जिनमें शहर स्थित एक्सिस बैंक का एक कर्मी शामिल है।

इसके अलावा शहर के ‌मोहल्ला ब्रह्मनगर में दो (मां-बेटी), गोविन्दनगर में चार (जिसमें एक परिवार के तीन सदस्य), वैहनटोला, तिलकनगर, शुभला फार्मेसी के पास, ठठराई मोहाल, निझाई मंदिर व हलवाई खाना में एक-एक मरीज पॉजिटिव निकला है। भाग्यनगर ब्लाक के गांव उमरी में 6 (सभी एक परिवार), कस्बा दिबियापुर में 4 (एक खादी आश्रम), कस्बा सहार में 4, वूढ़ादाना भाग्यनगर में 3, अजीतमल में 3 (एक कस्बा, एक जगन्नाथपुर व एक चंदनापुर) एवं वर्कीटोला फफूंद व सहायल एक-एक मरीज पॉजिटिव निकला है, जिनमें दो बच्चे शामिल हैं।

जिन्हें कोविड एल वन हाॅस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। जिले में अब तक कुल 445 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। वही स्वस्थ्य होने वालों संख्या 180 हो गयी है, 262 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 03 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है।

जिले में कोरोना पर एक नजर

  • अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 16349
  • अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 14952
  • प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1025
  • अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -445
  • अब तक ठीक हुये मरीज – 180
  • रविवार को पाजिटिव निकले मरीज – 35
  • रविवार को ठीक होकर घर गये मरीज -00
  • रविवार को लिये गये सैम्पल – 781
  • एक्टिव केसो की संख्या -262
  • मृतक मरीजों की संख्या – 03

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

जोन 6 में लापरवाही पर नगर निगम की सख्त कार्रवाई, अवैध रूप से कूड़ा बीन रहे सफाई कर्मचारियों पर एक्शन

लखनऊ। नगर निगम जोन-6 (Municipal Corporation Zone-6) के जोनल अधिकारी मनोज यादव (Zonal Officer Manoj ...