Breaking News

कोरोनो वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने चीन से इस चीज़ के निर्यात पर लगाया ‘BAN’

कोरोनो वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी तरह के मास्क के निर्यात पर BAN लगा दिया है। मोदी सरकार ने मास्क के साथ-साथ व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए जरूरी कपड़ों और उपकरणों की सभी किस्मों के निर्यात पर ततकाल प्रभाव से रोक लगा दी है।

मास्क वायु में फैले सूक्ष्म कणों से व्यक्ति की सुरक्षा करते हैं। CHINA में कोरोना वायरस फैलने के बाद देश में इस तरह के उत्पादों की मांग बढ़ने की संभावना को देखते हुए सरकार ने ये कदम उठाया है। कोरोना वायरस की चपेट में आने से CHINA में अब तक 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इससे प्रभावित लोगों की संख्या करीबन 11 हजार तक पहुंच गई है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय द्वारा जारी अधिसूचना में बताया कि वायु प्रदूषकों से रक्षा के लिए उपयोग होने वाले मास्क और कपड़ों समेत निजी सुरक्षा में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी प्रकार के सामानों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसमें एन95 मास्क समेत सभी तरह के सुरक्षा मास्क शामिल हैं। इसके साथ ही CHINA से आयात किए जाने वाले कागज पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

About News Room lko

Check Also

बम की धमकी के बाद एयर इंडिया के मुंबई-न्यूयॉर्क विमान की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग

नई दिल्ली। एयर इंडिया के विमान को बम की धमकी के बाद दिल्ली डायवर्ट किया ...