Breaking News

उबर के 3500 कर्मचारी हुए बेरोजगार, कंपनी ने कहा – आज आपका आखिरी दिन

ऑनलाइन टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर ने अपने कार्यबल से 3500 लोगों को हटाने का फैसला किया है. कर्मचारियों को इसकी जानकारी एक वीडियो कॉल से दी गई. तीन मिनट से कुछ ऊपर चली इस कॉल में कंपनी के फीनिक्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का नेतृत्व करने वाले रफिन शेवलॉ ने यह बात कही.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक शेवलॉ ने स्टाफ से कहा, ‘व्यापार में अभी बहुत मंदी है और कंपनी के पास कई कर्मचारियों के लिए कोई काम नहीं है. हम 3500 फ्रंटलाइन कर्मचारियों को निकाल रहे हैं.

आपका काम प्रभावित हुआ है और आज आपका उबर के साथ काम करने का अंतिम दिन है.’ उबर को चालू कैलेंडर वर्ष की पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च में 2.9 अरब डॉलर का घाटा हुआ है. दरअसल कोरोना वायरस महामारी की वजह से विदेशी बाजारों में कंपनी के निवेश पर काफी बुरा असर पड़ा है. अपनी बैलेंस शीट में सुधार के लिए कंपनी कॉस्ट कटिंग कर रही है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...