Breaking News

37 हज़ार के मूल्य के साथ kick-start वेरिएंट में उपलब्ध है Bajaj की यह बजट बाइक

Bajaj, Mahindra और TVS की तीन ऐसी बाइक्स के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनमें 50 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज मिलता है। इन बाइक्स में Bajaj CT 110, Mahindra Centuro और TVS Sport शामिल हैं। इन तीनों ही बाइक्स 50,000 रुपये से कम कीमत वाली सेगमेंट में आती है। आज हम आपको इन बाइक्स की माइलेज के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा इन बाइक्स के परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में भी जानेंगे। तो डालते हैं एक नजर इन बाइक्स पर,

Bajaj CT 110

  • माइलेज- दावा किया जाता है कि Bajaj CT 110 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।
  • कीमत- Bajaj CT 110 के kick-start वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 37,997 रुपये है। जबकि, इसके self-start वेरिएंट की कीमत 44,352 रुपये है। यानी यह बाइक एक प्रीमियम स्मार्टफोन से भी सस्ती है।
  • परफॉर्मेंस- नई Bajaj CT 110 में पावर के लिए Platina 110 का 115सीसी DTS-i इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8.6 bhp की मैक्सिमम पावर और 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स का ट्रांसमिशन दिया गया है।

Mahindra Centuro

  • माइलेज- ARAI के मुताबिक Mahindra Centuro 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
  • कीमत- Mahindra Centuro के बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 49,507 रुपये है। वहीं, इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 48,935 रुपये है।
  • परफॉर्मेंस- Mahindra Centuro में 106 सीसी का एयर कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर, SOHC, इंजन दिया गया है, जो 8.4bhp की मैक्सिमम पावर और 8.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है

TVS Sport

  • माइलेज- ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के मुताबिक TVS Sport 95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
  • कीमत- TVS Sport के बेस वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 40,088 रुपये है। वहीं, इसके टॉप स्पेसिफिकेशन्स वाले मॉडल की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 48,119 रुपये है।
  • परफॉर्मेंस- TVS Sport में पावर के लिए 100 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 7.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

 

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...