Breaking News

आईएससी बोर्ड के परिणाम में सीएमएस के 40 छात्रों ने 99.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर रचा इतिहास

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 40 मेधावी छात्रों ने आईएससी (कक्षा-12) के बोर्ड परिणाम में 99.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है, जिसकी मिसाल मिलना मुश्किल है। सीएमएस के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष के आईएससी (कक्षा-12) के बोर्ड परिणाम में सीएमएस के 121 छात्रों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं जबकि 831 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक एवं 1974 छात्रों अर्थात 72.12 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। आईएससी (कक्षा-12) के बोर्ड परिणाम में सीएमएस से कुल 2737 छात्रों ने प्रतिभाग किया।

इसी प्रकार आईसीएसई (कक्षा-10) के बोर्ड परिणाम में सीएमएस के पांच छात्रों ने 99 प्रतिशत से लेकर 99.40 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। श्री शर्मा ने बताया कि आईएससी (कक्षा-12) बोर्ड परिणाम में 99.75 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले 40 मेधावी छात्रों में अपुल रंजन, कुशाग्र शंकर सक्सेना, पार्थ द्विवेदी, रिशिका शुक्ला, शुभि कपूर, श्याम अग्रवाल, साद फुरकान, यासफीन सरहन, प्रभव खेड़ा, आदित्य चतुर्वेदी, अनिकेत कनौजिया, अनिन्दम चतुर्वेदी, भूमि मौर्या, दिव्यांशी वर्मा, कृष्णांशु पाण्डेय, मनीषा सिंह, प्रियंक यादव, संविका बंसल, सात्विक टेकरीवाल, सौभाग्य तिवारी, शगुन त्रिवेदी, वंशिका मित्तल, विशाल चैधरी, अनुकृति दत्ता, अस्मिता स्वप्निल, अथर्व शर्मा, प्रकृति टंडन, राधिका गुप्ता, रिशिका तिवारी, संकल्प द्विवेदी, संस्कृति गौतम, शिंजनी कक्कड़, स्तुति उपाध्याय, सुमेधा रस्तोगी, सैयद मोहम्मद मुस्तफा, यश राज गुप्ता, देवेश अग्रवाल, मोहम्मद ताहा खान, शिवम सक्सेना एवं सचिन श्रीवास्तव प्रमुख हैं।

आईसीएसई (कक्षा-10) बोर्ड परिणाम में 99 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्रों में प्रियंका अरोड़ा (99.40 प्रतिशत), आदित्य सिंह (99.20 प्रतिशत), शुभांषी श्रीवास्तव (99.20 प्रतिशत), अभिज्ञान गोपाल भरतरिया (99 प्रतिशत) एवं अनन्या अग्रवाल (99 प्रतिशत) प्रमुख हैं। आई.एस.सी. (कक्षा-10) के बोर्ड परिणाम में सी.एम.एस. से कुल 3416 छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 2465 छात्रों अर्थात 72.16 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं तथापि 1078 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं।

कुल मिलाकर सीएमएस से कुल 6153 छात्रों ने आईएससी एवं आईसीएसई बोर्ड मे प्रतिभाग किया, जिसमें से 4439 छात्रों ने 90 प्रतिशत से लेकर 99.75 प्रतिशत तक अंक अर्जित किये हैं। शेष छात्रों ने भी अत्यन्त उच्च अंक अर्जित कर सीएमएस का नाम गौरव बढ़ाया है।

About Samar Saleel

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद जनता के बीच किया काम, छह महीने में भाजपा ने जीत लिया दिल

अलीगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 पर नजर डालें तो अलीगढ़ संसदीय सीट पर कुल 14 प्रत्याशी मैदान ...