Breaking News

अनियंत्रित ट्रक खाई में पलटी

फ़िरोज़ाबाद: थाना जसराना क्षेत्र कस्बा पाढ़म मेला वाले बाग पर एक ट्रक उस वक्त असंतुलित होकर खाई में पलट गया, जब दूसरे ट्रक को बचाने के लिए कट मारा। इस दौरान घायल चालक परिचालक को मौके पर पहुंची डायल 100 ने तुरंत निकाल कर उपचार को भेजवाया।
बता दें कि मेरठ से लोड एक ट्रक आज सुबह थाना जसराना क्षेत्र कस्बा पाढ़म क्षेत्र मेला वाले बाग मार्ग से गुजरी, तभी किसी अन्य ट्रक ने कट मार दिया। जिससे मेरठ से आने वाला ट्रक असंतुलित होकर खाई में पलट गया। आनन-फानन में सूचना पर डायल 100 पुलिस पहुंच गयी। घायल चालक सोनू कुमार और परिचालक राघवेंद्र सिंह को तुरंत बाहर निकाल जसराना के संयुक्त चिकित्सालय भेज वाया गया, हालांकि चालक को चोट नहीं आई। रिपोर्ट- फरमान कबबलू

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के बीकापुर व तारून ब्लाक में कांग्रेस नेताओं संग कार्यकताओं की बैठक सम्पन्न

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर अयोध्या कांग्रेस पार्टी (Ayodhya Congress ...