Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय में 5 दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता “संस्कृति सुरभि” का आयोजन

लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर में 5 दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता “संस्कृति सुरभि” का आयोजन होने जा रहा है। प्रतियोगिता महोत्सव का शुभारंभ 13 से 17 दिसंबर तक होगा। इसके लिए आज लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति को आमंत्रित किया गया, कार्यक्रम का समापन लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के हाथों होगा।

“संस्कृति सुरभि” में सांस्कृतिक साहित्यिक कार्यक्रमों सहित इंडोर व आउटडोर खेलों के साथ ही कई अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो. सीपी सिंह मार्गदर्शक, द्वितीय परिसर के निदेशक प्रो. बीडी सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय खेल एवं समिति, द्वितीय परिषद के खेल प्रभारी प्रोफेसर सतीश चंद्र, डॉ. अनुराग कुमार श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव ने सभी को सम्मानित किया।

इंडिविजुअल तक पहुंचने वाली शिक्षा प्रणाली में बदलाव से ही G20 के शैक्षिक उद्देश्य को पूरा किया जा सकता है- प्रो अलोक राय 

आयोजन में एलयूसीएससी के अध्यक्ष उग्रसेन वर्मा, समिति के समन्वयक अमित राय सहित समिति के अन्य सदस्य प्रमुख भूमिका निभाएंगे।

एड्स : छात्रों ने मानव श्रंखला बनाकर जागरूकता और सहयोग का संदेश दिया

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस अशरफाबाद कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशरफाबाद कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘ओपेन डे एवं पैरेन्ट्स ओरिएन्टेशन ...