Breaking News

5000 रुपये से कम के बजट में पार्टनर संग घुमे यह बेहतरीन जगह, जरुर पढ़े

सफर एक बेहद सुखद एहसास होता है लेकिन कई बार पैसों की तंगी के चलते हमें अपनी ट्रिप कैंसिल करनी पड़ती है क्या आपकी भी कम बजट के चलते अपना सफर कैंसिल करना पड़ा है दिल्ली के पास कई ऐसी जगहें हैं जहां आप 5000 रुपये से कम के बजट में भी पूरी ट्रिप प्लान कर सकते हैं आप इस बजट में भी अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ एक यादगार ट्रिप प्लान कर सकते हैं आइए जानते हैं ऐसी ही जगहों के बारे में ताकि आप दो दिन के वीकेंड में ही इन जगहों पर घूमने का प्लान बना लें

मैकलोड गंज: यह स्थान दिल्ली से 482.5 किलोमीटर की दूरी पर है यहां के प्राकृतिक नजारे  पेड़ पौधों से ढंके पहाड़ बरबस ही सैलानियों का मन मोह लेते हैं यहां अगर आप नद्दी या धर्मकोट में ठहरने का प्लान करते हैं तो मात्र 200 रूपए में भी रहने की व्यवस्था हो जाएगी  300 रूपए तक में होटल में भी रूम मिल जाएगा

कन्याकुमारी: ये हिंदुस्तान का सबसे आखिरी छोर है दक्षित हिंदुस्तान की ये स्थान बेहद ही खूबसूरत हैं यहां समुद्र, पहाड़  ठंडी हवाएं सैलानियों को एक मादक एहसास से भर देती हैं कि यहां से जाने को ही जी नहीं चाहता है यहां विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर डूबता हुआ सूरज देखने देश विदेश से लोग आते हैं कन्याकुमारी मंदिर  यहां की लोकल बाजार भी घूमने के लिहाज से बहुत ज्यादा अच्छी हैं यहां आपको 700 से 800 रुपये के बीच में ठीकठाक होटल में कमरा मिल जाएगा

लैंसडौन: यह स्थान उत्तराखण्ड के गढ़वाल में स्थित है ये दिल्ली से महज 250 किलोमीटर की दूरी पर है यहां जाने के लिए आप कोटद्वार से भी बस ले सकते हैं वहां से लैंसडौन लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर है यहां की हरियाली, शांति  पर्वतमालाएं आपको एक अलग ही संसार में ले जाती हैं

कसौली: दिल्ली से कसौली का सफ़र महज 287.2 किलोमीटर का है यहां जाने के लिए आपको लगभग 1500 रुपए तक खर्च करने होंगे करीब 800-1000 के बीच ठहरने की व्यवस्था हो जाएगी यहां शेयर्ड टैक्सी भी सरलता से मिल जाती है यहां का मौसम  पहाड़ियां जन्नत जैसी लगती हैं

About News Room lko

Check Also

डेंगू के लिए जलवायु परिवर्तन भी जिम्मेदार

विश्व स्तर पर डेंगू संक्रमण (Dengue Infection) के बढ़ते मामलों के बीच, एक नए अध्ययन ...