Breaking News

माइनर कटने से धान के 6 खेत हो गए बर्बाद, किसानों की मेहनत हुई बेकार

औरैया। महिपाल गांव में माईनर कटने से 6 किसानों की धान की नर्सरी डूब गई। किसान बिना किसी मदद के, पानी रोकने मे जुटे हुए हैं। रविवार सुबह तक पानी का बहाव कम नही हुआ है। इससे किसानों को परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा है। सुखमपुर माइनर में पानी की अधिकता के कारण माइनर के किनारे की मिट्टी दबाब को सहन नहीं कर सकी। ये हादसा शनिवार की रात को हुआ।

किसान राजू कुमार, राम सिंह, वीरेंद्र कुमार, कुंजबिहारी आदि किसानों ने बताया कि जब रविवार सुबह की सुबह खेत में पहुँचने पर माइनर कटी हुई थी।

किसान बोले खेत से पानी नही निकलने पर खराब हो जाएंगी नर्सरी

धान की फसल में पानी भरा हुआ था। किसानों ने बताया कि उन्होंने खुद ही परेशानी को झेलते हुए पानी रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी फसल जलमग्न हो चुकी थी। उधार रुपये लेकर धान की नर्सरी बोई थी। अगर खेतो से पानी नही निकाला गया, तो धान की नर्सरी खराब हो जायेंगी।

इस संबंध में जेई मनीष कुमार ने बताया माइनर के बहाव को कम कर दिया गयाहै। कटी माइनर को दुरुस्त किया जाएगा।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About reporter

Check Also

बड़ौत में विजय संकल्प रैली में पहुंचे जयंत और पत्नी चारू चौधरी, मंच से जमकर गरजे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ ही चारू चौधरी आज ...