लखनऊ। चौक स्टेडियम में आज हेमवती नंदन बहुगुणा की स्मृति में आयोजित 7वां फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्व कार्यकारी मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष, हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति द्वारा किया गया। डॉ अम्मार रिज़वी ने स्वo हेमवती नंदन बहुगुणा की फोटो पर पुष्पांजलि कर बहुगुणा जी को याद किया।
उद्घाटन मैच में पहला मैच एलडीए एफ़सी अलीगंज का लखनऊ यूथ एफ़सी का हुआ, जिसमें एलडीए एफसी ने 5-1 से जीत लिया।कार्यक्रम में देव वर्मा, प्रदेश सचिव, बहुगुणा स्मृति समिति,संजय कुमार चतुर्वेदी, आयोजक महेश बालमिकी, सह आयोजक मो० नदीम, आरएन त्रिपाठी, एसयू शाह, आरआर सिंह, आलोक मिश्रा, गौरव त्रिपाठी, अंकित मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
लोकबंधु राजनारायण ने अपना जीवन बिना किसी स्वार्थ के आम जनमानस के लिए समर्पित किया- रामाशीष राय