भारत-म्यामां सीमा के आस-पास आज तड़के सेना ने चरमपंथी संगठन नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-खापलांग (एनएससीएन-के) के खिलाफ ‘‘जवाबी” गोलीबारी करते हुए संगठन को “भारी नुकसान” पहुंचाया। यह जानकारी आज पूर्वी कमान ने दी है। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सैन्य टुकड़ियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पूर्वी कमान की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, भारतीय-म्यामां सीमा के पास तैनात भारतीय सेना के एक दल पर सुबह करीब चार बजकर 45 मिनट पर एनएससीएन (के) के अज्ञात चरमपंथियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
बयान में बताया गया, “हमारे सैन्य दल ने तत्काल कार्रवाई की और चरपंथियों पर जवाबी गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद चरमपंथियों की ओर से गोलीबारी रुक गई और वह मौके से फरार हो गए। प्राप्त सूचनाओं के आधार पर, चरमपंथियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। हमारे सैन्यदल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।”
Tags India Indian Military Myanm National Socialist Council of Nagaland-Khaplong
Check Also
‘मृत्यु पूर्व संदिग्ध बयान के आधार पर दोषी ठहराना सही नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति के मरने से पहले दिया ...