Breaking News

भारत-म्यामां सीमा पर कई उग्रवादी ढेर

भारत-म्यामां सीमा के आस-पास आज तड़के सेना ने चरमपंथी संगठन नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-खापलांग (एनएससीएन-के) के खिलाफ ‘‘जवाबी” गोलीबारी करते हुए संगठन को “भारी नुकसान” पहुंचाया। यह जानकारी आज पूर्वी कमान ने दी है। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सैन्य टुकड़ियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पूर्वी कमान की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, भारतीय-म्यामां सीमा के पास तैनात भारतीय सेना के एक दल पर सुबह करीब चार बजकर 45 मिनट पर एनएससीएन (के) के अज्ञात चरमपंथियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
बयान में बताया गया, “हमारे सैन्य दल ने तत्काल कार्रवाई की और चरपंथियों पर जवाबी गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद चरमपंथियों की ओर से गोलीबारी रुक गई और वह मौके से फरार हो गए। प्राप्त सूचनाओं के आधार पर, चरमपंथियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। हमारे सैन्यदल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।”

About Samar Saleel

Check Also

ईडी के हलफनामे पर केजरीवाल का जवाब, एजेंसी पर लगाए मनमानी के आरोप; कहा- रिश्वत के कोई सबूत नहीं

दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय के हलफनामे का ...