काले होंठों की समस्या आज महिलाओं में आम देखने को मिलती है। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे कि तनाव लेना, शरीर में खून की कमी, ठीक से नींद न लेना और सबसे बड़ा कारण तंबाकू या फिर सिगरेट का सेवन। मगर यदि इन सबसे दूर रहने के बावजूद आपके होंठ काले हैं तो आप एक घरेलू टिप की मदद से इससे छुटाकारा पा सकती हैं। आइए जानते हैं उस घरेलू नुस्खे के बारे में विस्तार से..
आपको लेना है आधा नींबू। नींबू के ऊपर लगाएं बारीक पिसी हुई चीनी। आपको बूरा चीनी नहीं लेना बल्कि चीनी को हल्के हाथों से कूटकर हल्का बारीक कर लेना है। उसके बाद नींबू के ऊपर बारीक पिसी चीनी लगाकर हल्के हाथों से होठों पर रगड़ें। ऐसा आपको केवल 2 मिनट तक करना है। नींबू में मौूजद लैक्टिक एसिड होंठों को बहुत जल्द ड्राई कर सकते हैं ऐसे में इससे बचने के लिए शुरुआत में कम से कम समय के लिए इसका इस्तेमाल करें। धीरे-धीरे आप इसकी अवधि बढ़ा सकते हैं।
-इस टिप को अपनाने के बाद होठों पर किसी अच्छी कंपनी का लिप बॉम या फिर वैसलीन अप्लाई करें।
-हर रोज रात सोने से पहले नारियल तेल के साथ होंठो की मसाज करें।
-हफ्ते में दो से तीन पर होठों पर शहद और गुलाब जल मिक्स करके लगाएं।
-रात के वक्त मेकअप अप्लाई करके सोने की गलती न करें।