अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव रोज तेजी से बढ़ने से सराफा बाजार में उथल-पुथल मचा है। देश के सबसे बड़े वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना शुक्रवार को 42,790 रुपये प्रति 10 तक पहुंच गया। बता दें कि पिछले 3 महीने में सोने का भाव प्रति 10 ग्राम पर करीब 4,500 रुपया तक उछला है। अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने का भाव 1,651.85 डॉलर प्रति औंस तक चढ़ गया है। यह बीते 7 सालों में सोने का अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। इससे पहले यह स्थितियां फरवरी 2013 में हुई थी।
निवेशकों का कीमती धातुओं की तरफ रूख ज्यादा
वहीं चांदी की कीमत में भी तेजी से उछाल हुआ है। शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी 48,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर दर्ज किए गए हैं। बाजार एक बार फिर चिंतित हैं क्योंकि कोरोनोवायरस का प्रकोप चीन के बाहर भी फैल रहा है। ऐसे में सोने व चांदी की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के पीछे कोरोनावायरस भी बड़ा कारण है। चीन में कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए ग्लोबल ग्रोथ की चिंता बढ़ रही है। इसके लिए सुरक्षित निवेश मांग भी तेजी से बढ़ी है। सुरक्षित निवेश के लिहाज से निवेशकों का कीमती धातुओं की तरफ रूख ज्यादा हो गया है।