Breaking News

पहली बार वर्कआउट करने जा रहे है तो इन बातो का जरुर रखे ध्यान अथवा हो सकती है मुसीबत

आज के समय हर व्यक्ति अपनी सेहत को लेकर बहुत सजग हो गया है। जिसके चलते आपको हर उम्र के लोग जिम में वर्कआउट करते हुए नजर आ जाएंगे। लेकिन अगर आप जिम में पहली बार वर्कआउट कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। तो चलिए जानते हैं इन बातों के बारे में –

जिम में पहली बार वर्कआउट करते समय बहुत सारी एक्सरसाइज पहली बार करने की कोशिश न करें। याद रखें कि वर्कआउट करने के बाद आपको काफी पेन होगा, इसलिए आप उतनी ही एक्सरसाइज करें, जितना आपका शरीर आपको इजाजत देता है।

अधिकतर लोग जिम में जाते ही वर्कआउट शुरू कर देते है जो बिल्कुल गलत है। वर्कआउट करने से पहले शरीर को वार्मअप करना बहुत जरूरी है क्योंकि इसको न करने पर बॉडी पर बुरा असर पड़ सकता है।

वहीं जिम में लगातार एक्सरसाइज करते समय थकान बढ जाती है। इसलिए आप बीच-बीच में 2-3 मिनट का ब्रेक जरूर लें।

याद रखें कि आपको स्टेमिना बढाने में अभी समय लगेगा, इसलिए आप हमेशा अपने स्टेमिना को ध्यान में रखकर वर्कआउट करें। मसलन, आप एकदम से पांच या दस किलो का वजन उठाने का प्रयास न करें। इससे आप चोटिल हो सकते हैं।

वर्कआउट के दौरान पानी न पीने से डिहाइड्रेशन भी हो सकता है। साथ ही जल्दी थकान महसूस हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि वर्कआउट करते हुए बीच-बीच में पानी भी पीते रहें।

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...