Breaking News

Teacher का खून से लथपथ शव मिला

लखनऊ। राजधानी के गाजीपुर थाना क्षे़त्र अंतर्गत एक 30 वर्षीय Teacher शिक्षक का शव संदिग्ध अवस्था में खून ये लथपथ घर में पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता ने दरवाजा खोला तो बेटे का शव देख हैरान हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर डॉग स्क्वायड के साथ पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें :-13 IPS officers का ट्रांसफर

Teacher का शव मिलने

शिक्षक Teacher का शव मिलने का यह मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के कलेवा चौरहे के पासका है। यहां स्थित मकान में शिक्षक मनीष सिंह (30) का शव कमरे में जमीन पर पड़ा मिला। मृतक हरदोई के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात था। आवास विकास से सेक्शन अफसर के पद से रिटायर्ड मृतक के पिता सुरेश बेटे से मिलने पहुंचे तो जमीन पर खून फैला देख हैरान हो गए। मृतक के पिता का कहना है कि घर के अंदर हत्यारे बेटे की हत्या कर फरार हुए हैं।

ये भी पढ़ें :- Bareilly : पशु तस्करों ने सिपाही को उतारा मौत के घाट

 

 

About Samar Saleel

Check Also

गाय गिरी टैंक में, जोन-5 टीम ने तत्परता दिखाते हुए किया रेस्क्यू, भेजा कान्हा उपवन

लखनऊ। जोन-5 के जोनल अधिकारी नंदकिशोर (Zonal Officer Nandkishore) को गुरुवार सुबह एक महत्वपूर्ण सूचना ...