Breaking News

एनटीपीसी में बड़ा हादसा, कई की मौत

लखनऊ। रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी (नैशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन) प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है। ऊंचाहार एनटीपीसी में 500 मेगावॉट की यूनिट नंबर 6 के बॉयलर का स्टीम पाइप फटने से अब तक 12 मजदूरों की मौत हो चुकी है। इस दर्दनाक हादसे में 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। एनटीपीसी अधिकारियों के मुताबिक मृतकों की तादाद 4 है, जबकि मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार एक दर्जन से ज्यादा शव निकाले गये हैं। यूपी सरकार ने मृतकों को दो लाख रूपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।


ऊंचाहार में इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में घायलों को लखनऊ, इलाहाबाद और रायबरेली के अस्पतालों में भेजा जा रहा है। मौके से अब तक 12 डेड बॉडी निकाली जा चुकी है। घायलों में 4 बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। इस बीच हादसे की जानकारी मिलने के बाद रायबरेली के डीएम भी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक ऊंचाहार एनटीपीसी के 500 मेगावॉट की यूनिट में यह विस्फोट हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वहां तकरीबन 500 मजदूर काम कर रहे थे। रायबरेली के जिलाधिकारी का कहना है कि दवाब की वजह से पाइप में विस्फोट हुआ, जिसके चलते वहां काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। कम से कम 100 लोग जख्मी हुए हैं। घटना के बाद घायलों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार राजधानी लखनऊ सहित अन्य बड़े शहरों के अस्पतालों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...