Breaking News

कोरोना वायरस और यस बैंक सेे सेंसेक्स 2,308.07 तक गिरा, निफ्टी भी 600 से नीचे आई

कोरोना वायरस और यस बैंक की संकट के कारण सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। शेयर बाजार में सेंसेक्स 2,308.07 अंक गिरकर 35,268.55 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 626.70 अंक गिरकर 10,362.75 पर कारोबार कर रहा था। यह कारोबार दोपहर साढे़ एक बजे तक का था।

इससे पहले शुक्रवार को भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। येस बैंक के शेयर करीब 6 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि उसके बाद शेयर में तेजी देखने को मिली थी, और 19 तक पहुंचा था।

उल्लेखनीय है कि कोरोना का प्रकोप और यस बैंक का संकट शेयर बाजार पर कहर बनकर टूट गया है। शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार के अंत में सेंसेक्स 894 अंक टूटकर 37,576 पर बंद हुआ था।

About Aditya Jaiswal

Check Also

महाराष्ट्र में हार के बाद कांग्रेस में हाहाकार, नतीजों के दो दिन बाद नाना पटोले ने दिया इस्तीफा

मुंबई। विधानसभा चुनाव में हार के कुछ दिन बाद नाना पटोले (Nana Patole) ने महाराष्ट्र ...