Breaking News

इराक के सैन्य अड्डे पर एक बार फिर हुआ आत्मघाती हमला, दो अमेरिकी और एक ब्रिटेन सैनिक की मौत

इराक में गठबंधन सेना के सैन्य अड्डे पर हुए रॉकेट हमले में दो अमेरिकी और एक ब्रिटेन के सैनिक की मौत हो गयी है। अमेरिकी सेना ने इस बात की पुष्टि की है।

अमेरिकी मीडिया ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि इराक की राजधानी बगदाद के उत्तरी क्षेत्र में स्थित ताजी सैन्य शिविर पर हुए रॉकेट हमले में दो अमेरिकी और एक ब्रिटेन के सैनिक की मौत हो गयी।

अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि सैन्य शिविर पर कुल 18 रॉकेट दागे गए।
इराकी सेना ने ताजी सैन्य अड्डे से कुल मील की दूरी पर रॉकेटों से भरा हुआ एक ट्रक बरामद किया है।

पिछले चार दिनों के दौरान इराक में मरने वाले अमेरिकी सैनिकों की संख्या बढ़कर चार हो गयी है। आठ मार्च को इस्लामिक स्टेट के खिलाफ चलाए गए एक अभियान के दौरान दो अमेरिकी नौसैनिकों की मौत हो गयी थी।

गौरतलब है कि इराक में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जारी लड़ाई में इराकी सेना की मदद करने के लिए पांच हजार से अधिक अमेरिकी सैनिक तैनात हैं।

About News Room lko

Check Also

उप-प्रधानमंत्री डार अगले सप्ताह जाएंगे चीन; सऊदी अरब के प्रिंस सलमान ने टाली पाकिस्तान की यात्रा

सऊदी अरब के प्रिंस वली अहद मोहम्मद बिन सलमान अब पाकिस्तान नहीं आ रहे हैं। ...