घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को फिर बिकवाली बढ़ने के कारण सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 2,000 अंक से ज्यादा टूटा और निफ्टी भी 550 अंक से ज्यादा लुढ़ककर 93,400 के नीचे आ गया। कोरोना के गहराते प्रकोप और विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में फिर बिकवाली बढ़ गई और देसी करेंसी भी डॉलर के मुकाबने कमजोर हुई है।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.34 बजे पिछले सत्र से 2,063.33 अंकों यानी 6.05 फीसदी की गिरावट के साथ 32,040.15 पर बना हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 547.85 अंकों यानी 5.50 फीसदी की गिरावट के साथ 9,407.35 पर कारोबार कर रहा था।
इससे पहले सेंसेक्स पिछले सत्र से तकरीबन 1,000 अंकों की गिरावट के साथ 33,103.24 पर खुला और 32,039.50 तक लुढ़का। निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 367.40 अंकों की गिरावट के साथ 9,587.80 पर खुला और 9,397 तक लुढ़का।
कोरोना के कहर से निपटने की दिशा में कदम उठाते हुए अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अचानक ब्याज दर में बड़ी कटौती की। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर घटाकर शून्य के करीब कर दिया। कोरोना वायरस के संकट और मंदी के खतरों से जूझ रही अमेरिकी अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के मकसद से फेड ने यह कदम उठाया है। फेड ने बेंचमार्क ब्याज दर जो एक फीसदी से 1.25 फीसदी था उसे घटाकर शून्य से 0.25 फीसदी कर दिया है।