Breaking News

कोरोना वायरस के आतंक के बीच NASA ने दी ‘दुनिया समाप्त’ होने की खबर, कहा:’यही है इस वायरस का इलाज…’

Corona Virus ने पूरे विश्व में आतंक मचा रखा है। Corona Virus अब तक 5000 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है।वहीं पूरी विश्व में 1 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस के चपेट में हैं। इन सब के बीच एक अफवाह भी इण्टरनेट पर खूब चर्चा में है। दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि आगामी 29 अप्रैल को पूरे विश्व का विनाश हो जाएगा।

दरअसल, इण्टरनेट पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि आगामी 29 अप्रैल यानी एक महिने बाद इस दुनिया से मानव सभ्यता का खात्मा हो जाएगा। वीडियो में बताया जा रहा है कि आगामी 29 अप्रैल को एक asteroid जिसका लंबाई हिमालय इतनी है वे पृथ्वी से टकरागा और संसार समाप्त हो जाएगी।

ये बात सच है कि 29 अप्रैल, 2020 एक asteroid धरती से गुजरेगा। लेकिन ये धरती से लगभग 4 मिलियन मील की दूरा से गुजरेगा। नासा (NASA) के अनुसार, 29 अप्रैल, 2020 को “52768 (1998 OR2)” नाम का एक asteroid पृथ्वी से करीब 4 मिलियन मील की दूरी से गुजरेगा। जिसका धरती पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आपको बता दें ये asteroid 1.8 किमी से 4.1 किमी के अनुमानित व्यास वाला है। जब ये पृथ्वी के करीब से गुजरेगा तब इसकी गति करीब 20,000 मील प्रति घंटे होगी।

“52768 (1998 OR2)” नाम का ये asteroid पृथ्वी से लगभग 3.9 मिलियन मील की दूरी से गुजरेगा।यह दूरी पृथ्वी और चंद्रमा की दूरी के मुकाबले लगभग सोलह गुना है। तो ये बात साफ है कि इसका धरती पर किसी भी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। संसार नष्ट होने जैसे सारे दावे गलत हैं।

About News Room lko

Check Also

पीएम मोदी को अमेरिका में दिया जाएगा “विश्व शांति पुरस्कार,” जानें किन उपलब्धियों के लिए मिली यह मान्यता

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार ...