Breaking News

मुबंई स्पेशल मसाला पाव घर पर बनाने के लिए देखें इसकी रेसिपी

मुबंई स्पेशल मसाला पाव घर पर बनाने के लिए देखें इसकी रेसिपी

आवश्यक सामग्री

पाव – आवश्यकतानुसार
अदरक-लहसुन – 1 चम्मच
हल्दी – 1/2 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच
पनीर – जरूरतानुसार (कसा हुआ)


पाव भाजी मसाला – 2 चम्मच
मोज्जरेल्ला चीज – 1 कप (कसा हुआ)
शिमला मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई)
टमाटर – 2 (बारीक कटे हुए) .
तेल – आवश्यकतानुसार .

बनाने की विधि .

– एक पैन में तेल गर्म करके उसमें प्याज, अदरक-लहसुन पेस्ट, हरी मिर्च भूनें।
– इसमें टमाटर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और नमक डालकर मिलाएं।
– इसमें मटर, शिमला मिर्च डालकर पकाएं।
– अब मोज्ज़रेल्ला चीज डालकर अच्छे से मिलाकर गैस बंद करें।
– तवे पर मक्खन गर्म कर चुटकीभर लाल मिर्च पाउडर डालकर पांव सेंके।
– अब इसमें मसाला भरकर पनी‌र डालें।
– इसे सर्विंग प्लेट में निकाल कर गाजर, खीरा से गार्निश करें।
– लीजिए आपके गर्मा-गर्म मसाला पाव बनकर तैयार है।

About News Room lko

Check Also

इन पांच चीजों की जिम्मेदारी कभी मत लेना, जीवनभर रहेंगे परेशान

अगर आप अक्सर खुद को ये सारी चीजें करते हुए पाते हैं तो यह लेख ...