Breaking News

कोरोना के चलते 3000 टूटा सेंसेक्स, 15 मिनट में डूबे 8 लाख करोड़

कोरोना की वजह से शेयर मार्केट में भारी गिरावट हो गई है। सेंसेक्स में करीब 3000 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, निफ्टी में 800 से ज्‍यादा अंक की गिरावट दर्ज की गई है। इसी के साथ रुपये में भी एतिहासिक गिरावट देखने को मिली है। पहली बार रुपया 76 के पार गया है। निवेशकों के लिए यह सबसे कठिन दौर है।

सुबह जब बाजार खुला तो शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में निवेशकों के 8 लाख करोड़ रुपये डूब गए। बाजार खुलते ही 150 शेयर ने लोअर सर्किट को हिट किया, जबकि 340 शेयर अपने 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर ट्रेड कर रहा है। सुबह 9.32 बजे सेंसेक्स 2433 अंकों की भारी गिरावट के साथ 27482 पर ट्रेड कर रहा था। जिसके बाद वह गिरते-गिरते 3000 पहुंच गया। इस वजह से शेयर बाजार पर लोअर सर्किट लगाना पड़ा। निफ्टी भी भारी गिरावट के साथ 800 अंक गिरा।

कोरोना के चलते देश के तमाम शहर लॉकडाउन है, ऐसे में यह हफ्ता शेयर बाजार के लिए बेहद अहम रहने वाला है। देश में ट्रेन, बस, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और मेट्रो जैसी तमाम सुविधाएं बंद हैं। ऐसे में निवेशकों को भी लग रहा है कि भारत की स्‍थिति इस समय सही नहीं है और वह निवेश करने से बच रहे हैं।

क्‍या है लोअर सर्किट

  • पहला 10 पर्सेंट का सर्किट अगर दोपहर 1 बजे से पहले लगता है तो एक घंटे के लिए कारोबार रोक दिया जाता है। 45 मिनट के लिए पूरा कारोबार रुकता है और 15 मिनट की प्री-ओपन सेशन होता है।
  • यदि सर्किट 1 बजे के बाद लगता है तो कारोबार 30 मिनट के लिए रुकता है। शुरुआती 15 मिनट तक कारोबार पूरी तरह बंद रहता है और 15 मिनट का प्री ओपन सेशन होता है।
  • यदि सर्किट 2:30 के बाद लगता है तो कारोबार नहीं रुकता। कारोबार साढ़े 3 बजे तक जारी रहता है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

केंद्र सरकार पर जमकर विपक्षी सांसद; खरगे बोले- अदाणी समूह पर भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के साथ तमाम नेताओं की तरफ से आरो-प्रत्यारोपों का ...