Breaking News

जहीर ने की सागरिका से शादी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के साथ ही स्विंग के सुल्तान जहीर खान भी गुरुवार को शादी के बंधन में बंध गए। जहीर खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से रजिस्टर्ड मैरिज की।
दोनों की शादी की तस्वीरें जहीर खान के प्रोसपोर्ट फिटनेस स्टूडियो की बिजनेस हेड और ब्रांडिंग का काम देखने वाली अंजना शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की।
इस तस्वीर में सागरिका सुर्ख लाल साड़ी में दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं। वहीं जहीर खान भी क्रीम रंग के कुर्ते में जंच रहे हैं। वहीं सागरिका की चक दे इंडिया फिल्म से दोस्त बनी विद्या मलवड़े ने भी दोनों की शादी की कई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

 

About Samar Saleel

Check Also

खर्चों के लिए गर्लफ्रेंड से आर्थिक मदद लेते थे, 200 से अधिक फिल्मों में बनायी अपनी खास पहचान

कई एक्टर और एक्ट्रेस ऐसे होते हैं जो अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़ कुछ नया ...