Breaking News

साइना और सिंधू हांगकांग ओपन के दूसरे दौर में

दिग्गज भारतीय शटलर साइना नेहवाल, पीवी सिंधू और एचएस प्रणय ने हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दौर की बाधा पार कर ली। हालांकि बी साई प्रणीत, पारूपल्ली कश्यप और सौरव वर्मा का अभियान पहले ही दौर में थम गया। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने बुधवार को दुनिया की 44वें नंबर की खिलाड़ी डेनमार्क की मेट्टे पोल्सेन को 21-19, 23-21 से हराया।
विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता साइना ने यह मुकाबला 46 मिनट में अपने नाम किया। 2010 की चैंपियन और दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी साइना को अगले दौर में आठवीं वरीय चीन की चेन युफेई की कठिन चुनौती से पार पाना होगा।
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू ने स्थानीय खिलाड़ी लेयुंग युएट येइ को मात्र 26 मिनट में 21-18, 21-10 से बाहर का रास्ता दिखा दिया। अगले दौर में अब सिंधू की भिड़ंत जापान की अया ओहोरी से होगी, जिन्होंने रूस की इवगेनिया कोसेटकाया को 21-13, 21-19 से पराजित किया।

 

About Samar Saleel

Check Also

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान टीम इंडिया को बड़ा झटका, ICC ने उठाया सख्त कदम

IND vs ENG, 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट जारी है। ...