Breaking News

आज उत्तर भारत के कई हिस्सों में बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज

कोरोना वायरस यानी कोविड 19 संकट की वजह से देशभर में लॉकडाउन के बीच उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में आज मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आंधी के साथ बारिश का अनुमान है। जबकि कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना है।

उत्तर भारत की तरफ आ रहा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र इस समय पंजाब पर दिख रहा है। मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली निजी एजेंसी स्‍काईमेट वेदर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है।

दिल्‍ली-एनसीआर के इलाकों में आज हल्की बारिश होने का अनुमान है। यही नहीं गुरुवार को तेज बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं। आपको बता दें कि हाल में बारिश और ओलों से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा ही था। अब और ज्यादा नुकसान हो सकता है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘डिस्कॉम व अदाणी समूह के बीच कोई सीधा समझौता नहीं’, YRSCP की अमेरिकी न्याय विभाग के आरोप पर सफाई

अमरावती:  एक बार फिर दिग्गज कारोबारी गौतम अदाणी चर्चाओं में आ गए हैं। उनपर अमेरिकी ...