Breaking News

G-20 के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, खुन खुन जी गर्ल्स महाविद्यालय की पूनम मौर्य रहीं प्रथम स्थान 

पेंटिंग प्रतियोगिता

लखनऊ। शासन के आदेश पर खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में जी-20 के अंतर्गत को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विजई प्रतिभागियों क्रमशः प्रियांशी मौर्य, उजमा कलीम एवं कीर्ति, पूनम मौर्य ने 5 फरवरी को नोडल ऑफिसर डॉ मनीषा उपाध्याय के साथ जनेश्वर मिश्रा पार्क में पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

विरासत के सम्मान का प्रतीक है काशी विश्वनाथ धाम- योगी आदित्यनाथ 

पेंटिंग प्रतियोगिता

इसमें शामिल 10 प्रतिभागियों को प्रथम स्थान मिला। जिसमें खुन खुन जी गर्ल्स महाविद्यालय की पूनम मौर्य को भी प्रथम पुरस्कार मिला। पुरस्कार में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 10000 रुपये धनराशि का पुरस्कार मिला। पेंटिंग प्रतियोगिता प्राचार्य प्रोफेसर अंशु केडिया के निर्देशानुसार संपन्न हुआ।

पेंटिंग प्रतियोगिता

टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट: फाइनल मैच में सिक्योरिटी हण्टर्स ने इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स को 48 रनों से पराजित कर किया खिताब पर कब्जा

About Samar Saleel

Check Also

वार्षिक परीक्षा में टॉपरों को मेडल, स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

माता यशोदा देवी विद्या निकेतन में अंक पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित कसया (मुन्ना राय)। फाजिलनगर ...