Breaking News

दिल्ली हिंसा मामले में जामिया की प्रेसिडेंट गिरफ्तार, हिंसा भड़काने का आरोप

जामिया हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने एल्युमिनाई एसोसिएशन ऑफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया की प्रेसिडेंट शिफा-उर्रहमान को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इस व्यक्ति ने जामिया हिंसा भड़काने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया था। 

पुलिस ने यह गिरफ्तारी आरोपि‍त के मोबाइल सर्विलांस तथा मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर की है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार को शिफा-उर्रहमान को गिरफ्तार किया। दबोचे गए आरोपि‍त से पूछताछ जारी है। 

इससे पहले स्पेशल सेल ने जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी की मीडिया प्रभारी सफुरा जर्गर को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा मीरान हैदर को हिंसा की साजिश में गिरफ्तार किया गया था।

दोनों पर यूएपीए एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। सूत्र बताते हैं कि इस आरोपी पर भी यूएपीए एक्ट लगाया जा सकता है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि जामिया हिंसा से लेकर दिल्ली में हुए फरवरी माह में दंगों को लेकर भी इस आरोपी से पूछताछ की जाएगी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

भाजपा की बड़ी घोषणा, दिल्ली के हर बुजुर्ग को मिलेगी ऑन डिमांड पेंशन

नई दिल्ली।  दिल्ली भाजपा ने विधानसभा चुनाव के पहले ऐसी बड़ी घोषणा की है जो ...