Breaking News

वृद्ध महिला ने प्रधान से मांगा शौचालय, प्रधान ने ब्राह्मण को नहीं दिए जाने का हवाला देकर टरकाया

प्रयागराज। मोदी सरकार के मूल मन्त्र “सबका साथ, सबका विकास” को धता बताते हुए कुछ जिम्मेदार समाज में भेदभाव, छुआछूत को बढ़ावा दे रहे हैं। ताजा मामला प्रयागराज के हंडिया क्षेत्र का है जहां एक वृद्ध महिला ने चलने फिरने में असमर्थता के चलते ग्राम प्रधान से सरकारी योजना के तहत शौचालय की मांग रखी। जबकि प्रधान द्वारा ब्राह्मण को सरकार द्वारा शौचालय नहीं दिए जाने की बात कहकर लगातार वृद्धा को टरकाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक जनपद के हंडिया तहसील अंतर्गत ग्राम देवा में रहने वाली वृद्ध महिला मीरा देवी पत्नी पुरुषोत्तम जोकि शारीरिक रूप से असमर्थ हैं, उन्होंने ग्राम प्रधान से शौचालय की मांग की। ग्राम प्रधान गुलाब चंद्र मौर्य से शौचालय की डिमांड कई बार किये जाने के बावजूद अभी तक कोई सुनवाई नही हुई।

इसके पीछे ग्राम प्रधान का तर्क है कि “ब्राह्मणों को शौचालय नही मिल सकता है।” इस मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी व BDO से किए जाने के बाद उन्होंने जल्द मामले की जाँच करने की बात कही है।

About Samar Saleel

Check Also

पीएनबी ने साइबर सुरक्षा हैकथॉन “कोड अगेंस्ट मालवेयर” शुरू किया

साइबर अपराध के बढ़ते खतरों से निपटने के प्रयास में देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र ...