Breaking News

पिछले 24 घंटे में देश में आए कोरोना के 5611 नए मामले, मरने वालों की कुल संख्या हुई 3303

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना के मरीजों की संख्या एक लाख के आंकड़े को मंगलवार को ही पार कर गई थी। वहीं बुधवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,06,750 हो चुकी है। वहीं मरने वालों की संख्या 3303 हो गई है।

कोरोना जैसी महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 42 हजार 298 है तो वहीं अभीतक देश में 61 हजार 149 एक्टिव केस हैं। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के करीब 5,611 नए मामले सामने आए हैं और 140 मौतें हुई हैं।

राज्यों की बात करें तो पिछले 24 घंटे के अंदर उत्तर प्रदेश में 323 नए केस सामने आए हैं। अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 4 हजार 926 हो गई है। इसमें से 2 हजार 918 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 123 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सबसे अधिक आगरा प्रभावित है। यहां अब तक 827 मामले सामने आ चुके हैं।

वही राजस्थान में मंगलवार को 338 कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 87 मामले डूंगरपुर से और 17 मामले प्रदेश की राजधानी जयपुर, से सामने आए हैं। इसके अलावा पाली से 77 मामले, जोधपुर से 39 मामले, नागौर से 22 मामले और सिरोही से 17 कोरोनावायरस के मामले मंगलवार को सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 5845 कोरोनावायरस के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 2365 एक्टिव मामले हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...