गोंडा। आयुक्त सभागार में आयुक्त देवीपाटन मण्डल की अध्यक्षता में एन्टी भूमाफिया, कर-करेत्तर, खतौनी में सहखातेदार के अंश का निर्धारण व आधार सीडिंग, सीमा स्तम्भों की कोडिंग व उनकी स्थापना एवं पुनर्निर्माण कार्य, उच्च न्यायालय में लम्बित वादों प्रतिशपथ पत्र दाखिल किए जाने की स्थिति के सम्बन्ध में, समस्त ग्रामों में निर्विवाद उत्तराधिकार को खतौनी में दर्ज किए जाने के सम्बन्ध में, राजस्व वादों का निस्तारण, आईजीआरएस, जनसुनवाई, राजस्व ग्राम में सार्वजनिक सम्पपत्ति रजिस्टर तैयार किए जाने का विवरण, चकबन्दी खाद्य एवं औषधि, खाद्य एवं आपूर्तिख् बांट एवं माप, स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) व प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के सम्बन्ध में गहन समीक्षा की जाएगाी। इसके लिए अपर आयुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी 5 दिसम्बर तक डाटा अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दे।
Tags अपर आयुक्ता आईजीआरएस आधार सीडिंग आयुक्त उच्च न्यायालय उत्तराधिकार एंटी गौ-माफिया कर-कोत्तर खटौनी खतौनी जनसूणवाई पुनर्निर्माण कार्य प्रतिशोध पत्र मंडलीय राजस्व राजस्व का निषेध लंबित वाद श्रोतागण सभी ग्राम समीक्षा सहकर्मी
Check Also
शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण
शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...