Breaking News

दुनिया में बढ़ा महामारी का प्रकोप, अब तक 70 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित

पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी का प्रकोप झेल रही है। कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। विश्व में संक्रमितों का आंकड़ा 70 लाख 39 हजार 801 हो गया है। जो चिंता का विषय है।

दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 4 लाख 3 हजार 422 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात ये है कि अब तक 34 लाख 42 हजार 559 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

वहीं, एशिया में संक्रमण के मामले अब तक 13 लाख 60 हजार से ज्यादा हो चुके हैं। वहीं, 35 हजार 20 लोगों की मौत हो चुकी है। महाद्वीप में भारत सबसे ज्यादा संक्रमित देश है। यहां अब तक 2.57 लाख से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं, जबकि 7206 लोगों की जान जा चुकी है।

आपको बता दें कि ब्रिटेन के प्रिंस विलियम कोरोना से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिए बनाए गए हेल्पलाइन में बतौर वॉलंटियर सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने देश में सेवा दे रहे सभी वॉलंटियर्स के कामों की सराहना भी की। शनिवार को उन्होंने वालंटियर्स वीक समाप्त होने के मौके पर एक वीडियो कॉल में खुद इस बात की जानकारी दी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

यूरोप में इटली को महत्वपूर्ण साझेदार मानता है भारत- जयशंकर

रोम। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने सोमवार को यहां एमईडी मेडिटेरेनियन डायलॉग (भूमध्यसागरीय वार्ता) ...