Breaking News

नियम विरुद्ध सांसद का पोस्टर गाड़ी पर लगाना “नेता जी” को पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चालान

वैसे तो नियमों की धज्जियाँ उड़ा कर सड़क पर चलना आम सगल बन गया है। ऊपर से तब और भी ज्यादा, जब व्यक्ति सत्तारूढ़ पार्टी से ताल्लुक रखता हो। आज ऐसा ही एक वाकया औरैया जनपद के बिधूना में देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप द्वारा वाहनों की चेकिंग कराई जा रही थी। तभी प्रधान संघ अध्यक्ष पंडित अमरीश कुमार दीक्षित अपनी स्कार्पियो (UP16-U6466) से निकले। पुलिस के मुताबिक अमरीश ने अपनी स्कॉर्पियो पर सांसद कठेरिया का नियम विरुद्ध पोस्टर लगा रखा था।

पुलिस ने इसके लिए जब उन्हें टोका तो अमरीश पुलिस कर्मियों को अर्दब में लेकर खुद को संसद प्रतिनिधि बताते हुए धमकाने लगे। मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप ने जब उनके इस व्यवहार पर उन्हें रोकना चाहा तो सांसद का फोन सीओ के सीयूजी नंबर आने की बात कहकर उन्हें भी अर्दब में लेने का असफल प्रयास किया। इस पर क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप ने सांसद महोदय का फोन आने पर उनसे बात कर लेने की बात कहते हुए सीट बेल्ट,मास्क और नियम विरुद्ध पोस्टर लगाने के चलते गाड़ी का चालान काट दिया।

रिपोर-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

देश की जनता इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों पर विश्वास जता रही है- लोकदल

लखनऊ। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने एक चुनावी जनसभा में कहा है ...