Breaking News

INDIAN RAILWAY ने आमदनी बढ़ाने के लिए बनाई नई रणनीति, जानें पूरी डीटेल

भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई आमदनी बढ़ाने के लिए नई रणनीति बनाई है. नई रणनीति के तहत रेल मंत्रालय ने सभी जोन और डिवीजन लेवल पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (BDU) बनाई गई हैं. बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (BDU), रेलवे के जरिये माल ढुलाई के नए रास्ते तलाशेगी.

हर जोन और हर डिवीजन के लिए बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट बाकायदा बिजनेस अधिग्रहण योजना करेगा. BDU हर जोन और हर क्षेत्र के लिए व्यवसाय अधिग्रहण योजना तैयार करेगा. चेयरमैन रेलवे बोर्ड BDU की लगातार समीक्षा करेंगे.

रेलवे ने माल ढुलाई कमाई को अगले 2-3 साल में दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. फिलहाल रेलवे को सबसे अधिक कमाई सिर्फ 9 ट्रैफिक से होती है, जैसे आयरन ओर, स्टील, कोयला, अनाज, फर्टिलाइजर इत्यादि. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए रेलवे ने मौजूदा बास्केट/ट्रैफिक को बढ़ाने का फैसला किया है. नए ट्रैफिक को शामिल करने का फैसला किया गया है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

इकाना के पास रहने वालों का छलका दर्द, बोले- फ्लैट में कैद रहो या फिर जाम झेलो

लखनऊ। इकाना में आईपीएल मैच हो या कोई कंसर्ट। आयोजक मोटी कमाई करके चले जाते ...