Breaking News

सामाजिक शोध नेटवर्क संस्थान ने किया सर्वेक्षण

लखनऊ। राजधानी में स्वच्छता को लेकर सामाजिक शोध नेटवर्क संस्थान ने स्वच्छता सर्वेक्षण किया। इसके अंतर्गत उन्होंने जगरानी हाॅस्पिटल और विजय पैराडाइस के साथ कई स्थलों पर पहुंचकर राजधानी की जांचकर्ता टीम ने जांच करते हुए साफ सुथरा बनाने के लिए जागरूकतापर्ण कदम उठाये। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता प्रतियोगिता 27 नवम्बर से चल रही है जोकि 20 दिसम्बर तक चलेगी। भारत सरकार की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यक्रम को 4 जनवरी 2018 से प्रारम्भ होना है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में प्रतिभाग करने के लिए नगर निगम शहर के समस्त अस्पतालों, होटलों एवं व्यापार संगठनों के मध्य स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित करवा रहा है। संस्था रैकिंग के लिए अपनी जांच टीम के 15 सदस्यों को स्थलीय सत्यापन के लिए भेजकर स्वच्छता स्तर की मानक जांच करवा रही है जिसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी संस्थानों को लखनऊ नगर निगम द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। सामाजिक शोध नेटवर्क संस्थान के प्रबन्धक बृजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में संस्था की जांच टीम ने शुक्रवार को राजधानी के खुर्रमनगर क्षेत्र में स्थित जगरानी हाॅस्पिटल एवं विजय पैराडाइज़ होटल में स्वच्छता मानको की जांच की। इस जांच में जगरानी हाॅस्पिटल के डा0 अजय तथा डा0 प्रवीण चन्द्रवंशी ने जांचकर्ता टीम के सदस्यों को हाॅस्पिटल में बरते जा रहे स्वच्छता मानकों से परिचित करवाकर जांच में पूरा सहयोग दिया। इस स्वच्छता सर्वेक्षण में विजय पैराडाइस होटल के प्रबन्ध निदेशक विजय सिंह भदौरिया तथा महाप्रबन्धक पुष्प पाठक ने होटल में स्वच्छता मानकों की जांच करने पहुंची टीम के सदस्यों का पूरा सहयोग किया। राजधानी के विभिन्न संस्थानों में स्वच्छता सर्वेक्षण करने में जुटे समाजिक शोध नेटवर्क संस्थान के प्रबन्धक बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि राजधानी के लोगों में स्वच्छता को लेकर काफी मानसिक बदलाव आया है और अब लखनऊ के सभी नागरिक नगर को स्वच्छ बनाने में ध्यान दे रहे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...