Breaking News

नगर निगम के ट्रैक्टरों से हो रही थी डीजल की चोरी, शिकायत के बाद आउटसोर्सिंग के दो ड्राइवर हटाये गए

फ़िरोज़ाबाद। सुहाग नगरी के नगर निगम में तेल चोरी का खेल चल रहा था। इस चोरी को करने वाले कोई और नही बल्कि कूड़ा ढुलाई के काम मे लगे कुछ ट्रेक्टर चालक हैं।हालांकि मामला खुलने के बाद आउटसोर्सिंग के दो चालको को हटा दिया गया है। साथ ही पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

कैसे हुआ खुलासा

चनौरा गांव के पास नगर निगम का डंपिंग जोन है जहां पूरे शहर का कूड़ा इकट्ठा होता है। नगर निगम के कई ट्रैक्टर कूड़ा ढोने के काम में लगे हैं, हालांकि इन ट्रैक्टरों में तेल तो नगर निगम परिसर से ही डाला जाता है। लेकिन ट्रेक्टर चालक टंकी से तेल चोरी कर उसे बेच देते हैं। एक ट्रैक्टर चालक जब ऐसा कर रहा था तो किसी ने वीडियो बनाकर नगर आयुक्त को दिखा दिया। इसके बाद नगर आयुक्त ने एक टीम को मौके पर भेजा हालांकि टीम ने मौके पर रंगे हाथों तो कोई नही पकड़ा लेकिन जांच और मौके पर मिले कुछ सबूत जरूर मिले।

हटाये गए दो ड्राइवर

नगर आयुक्त विजय कुमार ने बताया कि मौके पर मिले कुछ सबूत और डंपिंग जोन में तैनात कर्मचारी से की गई। पूछताछ के बाद आउटसोर्सिंग के दो ट्रैक्टर चालकों को हटा दिया गया है। पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है।

रिपोर्ट-अरविंद शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

गंगा-गोमती एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनों में बढ़ेंगे जनरल कोच, पढ़ें रूट चार्ट और सब कुछ

लखनऊ। यूपी के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को लेकर उत्तर रेलवे प्रशासन ने 18 ...