Breaking News

पीसीपीएनडीटी की बैठक सम्पन्न

प्रतापगढ़। पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 की जनपद स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक मुख्य चिकिसा अधीक्षिका जिला चिकित्सालय प्रतापगढ की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान बैठक में 06 अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर के नवीनीकरण के लिए आवेदन आये जो कि निरीक्षण के दौरान अपूर्ण पाये गये। केवल यही नहीं इन सभी सेन्टरों के आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरे नही गये थे और मशीन का मेक एवं माडल की इनवाइस आवेदन पत्र के साथ संलग्न हीं नहीं की गई थी। जिसके कारण सलाहकार समिति ने आवेदनकर्ताओं को वापस कर दिया। इसके साथ उन्हें पूर्णकराकर तथा सक्षम अधिकारी से सेन्टरों की जांच करवाकर पत्रावली अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। इसमें 02 नये सेंन्टरो के पंजीयन के लिए आवेदन पत्र भी आये। उनको भी पूर्ण नहीं किया गया था। जिससे उन्हें भी अगली बैठक में पूर्ण करके प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ मुखबिरी योजना के प्रचार प्रसार के लिए सभी विकास खण्डों, तहसीलों में वालराइटिग कराने के ​भी निर्देश दिये गये और संचालकों को किसी प्रकार की छूट न देने के लिए सख्त निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा0 रीता दूबे, डा0 नीलिमा सोनकर, डीजीओ डा0 सनत कुमार झां रेडियोलाजिस्ट, जिला सूचना अधिकारी सविता यादव, मो0नसीम, तरूण चेतना पट्टी प्रतापगढ, नोडल अधिकारी, आरपीचौधरी एआरओ के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: विश्वजीत सिंह

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...