Breaking News

इस वजह से पहले मैच में दुनिया चैंपियन एमसी मैरीकॉम पर होगी सभी की निगाहे

हाल ही में ओडिशा वॉरियर्स  पंजाब पैंथर्स के बीच सोमवार को होने वाले मुकाबले के साथ ही बिग बाउट लीग की आरंभ होगी वहीं इसमें पहले मैच में छह बार की दुनिया चैंपियन एमसी मैरीकॉम पर सभी निगाहें रहेंगी मैरीकॉम नोएडा के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में परिसर में होने वाले मुकाबले में पंजाब पैंथर्स की ओर से फ्लाईवेट वर्ग में चुनौती पेश करेंगी जंहा उनका सामना ओडिशा की सविता से होगा, जो राष्ट्रीय चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता हैं

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हम आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि जूनियर वर्ग में सविता राष्ट्रीय चैंपियन रह चुकी हैं वही वह उन्होंने कहा, ‘इस वर्ष दुनिया चैंपियनशिप में जो कुछ हुआ, वह मेरे लिए एक सीख है जंहा अब ओलंपिक की तैयारियों के लिए मैं उससे सबक लूंगी वहीं बिग बाउट लीग अपनी तैयारियों को परखने का अच्छा मंच है ’

वहीं सूत्रों का बोलना है कि इसके अतिरिक्त राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन मनोज कुमार का मुकाबला उज्बेकिस्तान के जे राखमोनोव से होगा इसके अतिरिक्त नाइजीरियाई खिलाड़ी कोरेडे अदेनजीजी, पीएल प्रसाद, सोनिया लाठेर, नवीन कुमार  आरशी खानम से भी पंजाब को उम्मीदें हैं वहीं ओडिशा का दारोमदार सचिन सिवाच, राखमोनोव, नील कमल सिंह, नमन तंवर जैस्मिन  प्रियंका चौधरी पर होगा

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...