श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के जवानों ने दो आतंकवादियों को सुबह मुठभेड़ में मार गिराया। हालांकि इस मुठभेड़ के दौरान हुई गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया। जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार सुरक्षा बलों ने गुप्त सूचना मिलने के बाद विशेष तलाशी अभियान चलाया था। जिसमें राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष ऑपरेशन समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के जवानों ने देर रात शोपियां जिले के एक गांव में संयुक्त तलाशी अभियान किया। जिसके बाद क्षेत्र में आतंकियों ने किसी तरह का मौका न मिल पाने पर गोली बारी शुरू कर दी। दरअसल जवानों ने इस दौरान पूरे इलाकों को घेर लिया था। आतंकियों को जवानों ने भागने का कोई मौका ही नहीं दिया और मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकियों को मार गिराया। इस दौरान दोनों ओर से चली गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया। जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह सर्च ऑपरेशन नौगाम, पांडुछान, कापरान, छत्तीपोरा, वेहिल, डानगाम, वानगाम और रे कापरान में चलाया जा रहा है
Tags Chattopora CRPF Dangam encounter hospital injured Jammu jawans Kapuran Naugam one soldier Panduchan Ray Kaplan RR security forces shootout Shopian SOG Srinagar two militants Two militants killed Veihil Wanagam
Check Also
‘अपनी इच्छापूर्ति के लिए गलत रास्ता चुना’, बच्चा चोरी के आरोपी समलैंगिक जोड़े को हाईकोर्ट से जमानत
बॉम्बे उच्च न्यायालय ने एक अहम फैसले में बच्चा चोरी के मामले में एक समलैंगिक जोड़े ...