औरैया। जनपद में 43 नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 733 हो गयी। जबकि आज 15 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिन्हें मिलाकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 467 हो गयी है।
वहीं छह मरीजो की मौत हो जाने व छह मरीजों को अन्य संबंधित जिलों में स्थानान्तरित कर दिये जाने के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 254 है। जिनमें 187 मरीज होम आइसोलेशन, 40 मरीज एल-1 कोविड सेंटर दिबियापुर, 07 मरीज एल-1 एडीशनल कोविड सेंटर पीबीआरपी दिबियापुर, 12 मरीज मेडीकल कालेज सैंफई, 06 मरीज कानपुर देहात एवं 02 मरीज लाला लाजपत राय हाॅस्पिटल कानपुर में भर्ती है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
उन्होंने बताया कि आज जिले में पांच नये एरिया को हाॅटस्पाॅट चिन्हित किया गया है जिन्हें मिलाकर अब तक जिले में कुल 185 एरिया को हाॅटस्पाॅट चिन्हित किया जा चुका है, जिसमें से आज तक 100 एरिया को विलोपित किया जा चुका है, इस प्रकार वर्तमान 85 हाॅटस्पाट एरिया एक्टिव है।
जिले में कोरोना पर एक नजर
- अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 21256
- अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 19920
- प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1485
- अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 733
- अब तक ठीक हुये मरीज – 467
- शनिवार को पाजिटिव निकले मरीज – 43
- शनिवार को ठीक हुये मरीज – 15
- एक्टिव केसो की संख्या – 254
- अन्य जनपदों में स्थानान्तरित – 06
- मृतक केसों की संख्या – 06
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर