लखनऊ। कोरोना काल मे मास्क के प्रति जागरूक करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय ने यूपीएसईई परीक्षार्थियों को मास्क का वितरण किया गया। मास्क के प्रयोग को ही कोरोना वायरस के विरुद्ध युद्घ लड़ने का सबसे कारगर हथियार बताते हुए केंद्र अधीक्षक प्रोफेसर आर.एस गुप्ता ने 528 परीक्षार्थियों को थ्री लेयर मास्क उपलब्ध कराया।
Tags मास्क के साथ जागरूकता संदेश
Check Also
कठौता झील डिसिल्टिंग मामला, जल निगम ने महाप्रबंधक की फटकार के बाद शुरू की सफाई, सड़कों से हटाई जा रही गाद
लखनऊ। कठौता झील (Kathuta Lake) की डिसिल्टिंग के दौरान फैली अव्यवस्थाओं पर जलकल विभाग (Jalkal ...