Breaking News

जबरन वसूली मामले में 15 हजार का इनामिया पूर्व सिपाही गिरफ्तार

इटावा। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने जान से मारने की धमकी देकर जबरन वसूली के मामलों मे वांछित 15 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

घटनाक्रम के अनुसार आज कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शातिर अपराधी भरथना ओवर ब्रिज के पास पुराना बस स्टैंड पर कहीं जाने की फिराक में खडा हुआ है।

सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर अभियुक्त राधाकृष्ण को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर राधा कृष्ण ने बताया कि वह 24 बटालियन पीएसी का पूर्व सिपाही था जिसको शराब के नशे में अपने साथी सिपाही पर रायफल तानने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया था।

वह अपने अन्य तथाकथित पत्रकार साथी के साथ मिलकर अपने लाइसेंसी असलहा से लोगों को डरा धमकाकर अवैध धन की उगाही करता है एंव पहले भी अवैध धन उगाही के प्रयास जैसे मुकदमों में जेल जा चुका है।गिरफ्तार राधाकृष्ण पर अग्रिम क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह

About Samar Saleel

Check Also

कैसरगंज सीट पर अब भी सस्पेंस कायम, भाजपा के दो पैनलों में चार नामों पर हो रही चर्चा

कद्दावर, किलेबंदी और किरदार। अरसे तक जेहन में यही अल्फाज कैसरगंज की सियासत का खाका ...