Breaking News

संसद परिसर में रातभर धरने पर बैठे रहे निलंबित सांसद, सुबह चाय लेकर पहुंचे उपसभापति

कृषि संबंधित दो विधेयकों के विरोध में राज्यसभा में हंगामा तथा अभद्र व्यवहार करने वाले निलंबित विपक्षी 8 सांसद पूरी रात संसद भवन परिसर में धरने पर बैठे रहे। इस बीच मंगलवार सुबह राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह अपने घर से चाय बनवाकर नाराज सांसदों के बीच पहुंच गए। उन्होंने कहा कि वो यहां उपसभापति नहीं बल्कि सदन के एक साथी के तौर पर आए हैं।

दरअसल, कृषि विधेयक को लेकर चर्चा और मत-विभाजन नहीं कराए बिना तथा सदन के निर्धारित समय से ज्यादा देर तक कार्यवाही चालू रखते हुए बिल को पारित कराने से विपक्षी सांसद आक्रोशित थे। ऐसे में कई सांसदों ने सदन में अपनी टेबल पर माइक को तोड़ा तो कुछ ने वेल एरिया में जाकर नारेबाजी की थी। इन सबसे एक कदम आगे बढ़ते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने उपसभापित से रूल बुक की छीन-झपटी की और बाद में रूल्स बुक को फाड़ दिया था। इसी के बाद अगले दिन सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति एम. वेंकैया नायडू ने अभद्र व्यवहार के लिए आठ विपक्षी सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया था।

निलंबन से नाराज विपक्षी सांसदों ने पूरी रात धरना-प्रदर्शन जारी रखा और संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के पास बैठे रहे। उनका कहना है कि यह धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक उनका निलंबन वापस नहीं लिया जाता। आज सुबह अपने बीच राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह को पाकर धरने पर बैठे सांसद हक्के-बक्के रह गए। हरिवंश जी सांसदों के बिस्तर पर ही बैठ गए और बोले कि वह यहां सदन के एक साथी के तौर पर मिलने आए हैं। वह अपने घर से चाय बनवाकर भी लाये थे।

निलंबित कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ने कहा कि हरिवंश जी से कहा कि हमारी बस यही मांग है कि आज सदन में विपक्ष के नेता को बोलने दिया जाए। इस पर उन्होंने कहा कि निलंबन को लेकर राज्यसभा में क्या फैसला होगा, उसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह ने कहा कि हमारे निलंबन पर फैसला तय करेगा कि यह धरना कब तक चलेगा। हमारी मांग वाजिब है और हमने किसानों के हित के लिए आवाज उठाई थी। हम इसे रोकने वाले नहीं हैं।

इससे पहले, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने सोमवार देर शाम निलंबित सांसदों से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था कि दो कृषि बिलों को बिना वोटिंग के पास कर दिया, जबकि विपक्षी सांसद विरोध कर रहे थे। इस मामले में सरकार और उपसभापति गलत थे, जबकि विपक्ष के सांसदों को सजा दी गई। सांसदों ने न उपसभापति को और न ही मार्शल को हाथ लगाया। इनकी गलती बस इतनी है कि ये सरकार के फैसलों के खिलाफ खड़े हुए।

उल्लेखनीय है कि संसद परिसर स्थित गांधी प्रतिमा पर निलंबित सांसद डेरेक ओ’ब्रायन, राजीव सातव, संजय सिंह, केके रागेश, रिपुन बोरा, डोला सेन, सैयद नजीर हुसैन और इलामारन करीम रात भर धरने पर बैठे रहे। इस दौरान उन्होंने गाना गाकर और ‘लोकतंत्र की हत्या’ और ‘निरंकुश सरकार’ आदि लिखीं तख्तियां लेकर विरोध जताते रहे।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘महाराष्ट्र की जनता ने कांग्रेस को खारिज किया’, भाजपा अध्यक्ष ने नाना पटोले की जीत पर कसा तंज

मुंबई। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने एक बयान में कहा है कि ...