Breaking News

बीजेपी नेता हत्याकांड: पड़ौसी ने चार लाख की फ़िरौती देकर शूटरों से करायी थी हत्या

फ़िरोज़ाबाद के थाना नारखी के नगला बीच मे चर्चित बीजेपी नेता डीके गुप्ता हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शार्प शूटर समेत 7 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 3 देशी कट्टा ओर कारतूस बरामद कि। पडोसी ने ही पुरानी रंजिश के चलते दो शार्प शूटरों से सुपारी देकर हत्या कराई थी।

फ़िरोज़ाबाद की नारखी थाना पुलिस औऱ एसओजी टीम ने BJP नेता डीके गुप्ता हत्या कांड की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है, पुलिस ने दो शार्प शूटर ओर मुख्य आरोपी ईश्वर देव गुप्ता समेत 7 आरोपीयो को गिरफ्तार किया है।

घटना का पूरा ताना बाना पड़ोसी ईश्वर देव गुप्ता ने पुरानी रंजिश को पूरा करने को रचा था। बीजेपी नेता डीके गुप्ता की हत्या की सुपारी के लिये 4 लाख रुपया और एक फ्लैट का लालच दिया गया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

उच्च शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री को दिया आगरा के विकास संबंधी ज्ञापन

लखनऊ/आगरा,(दया शंकर चौधरी)। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय (Yogendra Upadhyay) ने सोमवार को ...