Breaking News

माता और राम का रूप धर मनाया दशहरा

लखनऊ। महानवमी और दशहरा पर राष्ट्रीय पुस्तक मेला और लखनऊ पुस्तक मेला के ऑनलाइन कार्यक्रम में आज बच्चों ने राम और माता दुर्गा के रूप में सजने, माता के चित्र बनाने के साथ-साथ रावण के पुतले बना कर भेजे। कल भजन और काव्यपाठ के आयोजन हैं।

पुस्तक मेला समिति की ऑनलाइन गतिविधियां

आज कर्तव्य, श्रीधर, वरुण ने नीलवर्ण राम का रूप धारण किया तो महिमा व राखी ने देवि सिद्धिदात्री के रूप में अपने चित्र भेजे। आयुष राज, अनुष्का, भोला, इनाया, कपिल, पुर्विका, प्रिशा ने डाण्डिया करते चित्र भेजे। श्रेयश, दिव्यम, अनयता यादव, अंजलि सेंगर, अदिति तिवारी, भाग्य माता का चित्र भेजा तो ध्रुवी चैबे ने गुड़िया बनायी।

अरिहंत विजार्ड सहित हरकीरत कौर, कर्तव्य, राजवीर, इशिता जैसे कई प्रतिभागियों ने रंगीन कागज, पुराने अखबारों आदि के इस्तेमाल से रावण के पुतले बनाकर चित्र साझा किये।


पुस्तक मेले की गतिविधियों के बारे मे अधिक जानने के लिये लोक नृत्यांगना ज्योति किरन रतन से 9415910781 पर जानकारी ले सकते हैं। प्रतिभागी अपनी क्लिप्स फंक आर्ट बाई हार्ट या स्टूडेण्ट आर्ट बाई हार्ट फेसबुक पेज पर शेयर कर सकते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

शृंगार गौरी समेत ज्ञानवापी से जुड़े तीन मामलों में सुनवाई टली, अब 20 जुलाई की पड़ी तारीख

वाराणसी:  ज्ञानवापी से जुड़े शृंगार गौरी समेत तीन मामलों में सुनवाई टल गई। जिला जज ...