Breaking News

समय से पूर्ण किया जाए सेतु निर्माण का कार्य: डीएम

औरैया। मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने औरैया फफूंद मार्ग पर ग्राम पढ़ीन के निकट निर्माणाधीन सेंगुर नदी सेतु का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था से सेतु के निर्माण के संबंध में जानकारी ली जिस पर उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम कानपुर के परियोजना प्रबंधक के एन ओझा ने बताया कि सेतु की लंबाई 90. 230 मीटर है।

सेतु में 28.25 मीटर के तीन स्पान है। सेतु के फाउंडेशन एवं सबस्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण हो चुका है। सेतु के सुपरस्ट्रक्चर का कार्य चल चल रहा है। सेतु का 85% काम पूरा हो चुका है। सेतु को आगामी दिसंबर महीने तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। इस दौरान जिलाधिकारी ने सेतु निगम के अधिकारियों को पुनरीक्षित आगणन स्वीकृत कराते हुए सेतु को निर्धारित समय में गुणवत्ता सहित पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान सहायक अभियंता होती लाल अवर अभियंता सुशील कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहें।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

यूपी उपचुनाव के बाद एक्शन मोड में अखिलेश, बोले- सतर्क रहें और मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें

लखनऊ। यूपी में उपचुनाव की नौ सीटों पर मतदान के बाद मतगणना से एक दिन ...