मार्च के पहले दिन फिर से एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत में उछाल आया है. आज कीमत में 25 रुपए का इजाफा हुआ है. फरवरी के महीने में गैस सिलिंडर की कीमत में 100 रुपए का उछाल आया था. इससे पहले 25 फरवरी को कीमत में उछाल आया था. पहले, 4 फरवरी को 25 रुपए, 14 फरवरी को 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं, 25 फरवरी को इसमें 25 रुपए का इजाफा हुआ था. फरवरी महीने में रसोई गैस का दाम 100 रुपए बढ़ गया.
एकबार फिर से 14.2 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी एलपीजी गैस सिलिंडर 25 रुपए महंगा हुआ है. कीमत में आई तेजी के साथ दिल्ली में अब घरेलू गैस का रेट 794 से बढ़कर 819 रुपए हो गया. मुंबई में नई कीमत 819 रुपए, कोलकाता में 845.50 रुपए और चेन्नई में 835 रुपए हो गई है. जनवरी के महीने में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG गैस की कीमत (LPG Gas price hiked) में कोई बदलाव नहीं किया था. हालांकि उससे पहले दिसंबर के महीने में दो बार 50-50 रुपए की तेजी आई थी. फरवरी के महीने में तीन अलग-अलग मौकों पर कीमत में तेजी आई. कुल बढ़ोतरी 100 रुपए की रही.