Breaking News

सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ भव्य समापन, जिलाधिकारी ने 60 विद्यार्थियों को किया सम्मानित

औरैया। मंगलवार को सुदिति ग्लोबल अकैडमी में सड़क सुरक्षा सप्ताह का भव्य समापन समारोह मनाया गया। समापन समारोह की अध्यक्षता जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा सरस्वती मां के प्रतीक के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों आयोजित हुई पेंटिंग एवं पोस्टर आदि प्रतियोगिता में उत्तीर्ण 60 छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर एवं पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा रोडवेज के 14 वाहन चालकों को दुर्घटना रहित संचालन के लिए पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने वाहन चालको एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग यातायात के नियमों का पूर्णतया पालन करें। ना केवल खुद बल्कि अपने परिवार व पड़ोसियों को भी यातायात के नियमों के प्रति जागरूक कर पालन करवाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि लोग वाहन चलाते समय झपकी आ जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।

अतः सभी लोग पूरी नींद लेकर ही वाहन चलाएं एवं कभी भी वाहन तेज गति से बिल्कुल भी ना चलाएं। इससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने स्कूली वाहन चालकों से विशेष रूप से कहा कि आप लोग बच्चों को लेकर वाहन चलाते हैं अतः वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें। सभी जरूरी उपकरणों के साथ ही वाहन चलाएं। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।

यात्री मालकर अधिकारी रेहाना बानो ने भी सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और अंत में द्वारा समस्त आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी औरैया सदर रमेश चंद्र यादव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुधांशु दीक्षित, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आर एस चौधरी, यातायात निरीक्षक श्रवण कुमार तिवारी एवं सुदिति ग्लोबल अकैडमी के चेयरमैन डॉ आनंद तथा निदेशिका नीलम आनंद कवि अजय अंजाम एवं समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...