Breaking News

जिला मुख्यालय गेट पर तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन करनें के मामले में पांच सपा कार्यकर्ताओं को मिली जमानत

वाराणसी। भारत बंद के दौरान जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करनें के मामले में पांच सपाइयों को जमानत मिल गयी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एसपी यादव की अदालत ने आरोपितों की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए प्रत्येक आरोपितों को 25-25 हजार रूपये की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। इसके पूर्व आरोपित दीप चंद गुप्ता, शुभम यादव, संदीप यादव, तनुज पांडेय व सनी वर्मा को कैंट पुलिस ने जेल से ला कर अदालत में पेश किया। जहां सभी का न्यायिक रिमांड बनाया गया। उसके बाद आरोपितों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, सेंट्रल बार के अध्यक्ष प्रेम शंकर पांडेय व बनारस बार के अध्यक्ष मोहन सिंह यादव ने आरोपितों की ओर से जमानत अर्जी प्रस्तुत कर जमानत पर रिहा करने का अदालत से अपील किया।

प्रकरण के अनुसार बीते 8 दिसंबर को भारत बंद के मद्देनजर कैंट थाना प्रभारी राकेश सिंह सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला मुख्यालय के गेट पर मौजूद थे। उसी दौरान सुबह करीब 9 :30 बजे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता दर्जनों की संख्या में झुंड बनाकर जिला मुख्यालय के गेट पर पहुंचे। अभी पुलिस ने रोकने का प्रयास कर ही रहीं थी कि दीप चंद गुप्ता, राजू यादव, विकास यादव, शुभम यादव, संदीप यादव, तनुज पांडेय, सनी वर्मा व लालू यादव समेत 10 – 12 अन्य कार्यकर्ताओं के साथ बिना मास्क लगायें हुए तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करतें हुए नारेबाजी करने लगे और कोविड 19 के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करतें हुए गेट पर आ गये।

पुलिस ने उन्हें रोकते हुए वापस जाने को कहा, लेकिन वह नहीं मानें और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करतें हुए व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करतें हुए जिलाधिकारी कार्यालय के प्रवेश द्वार पर तालाबंदी कर दी और हंगामा करनें लगे। इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी और दहशत का माहौल कायम हो गया। लोक डरकर इधर उधर डुबूक गयें। जिसके बाद कैंट पुलिस ने मौके से दीप चंद गुप्ता, राजू यादव, विकास यादव, शुभम यादव, संदीप यादव, तनुज पांडेय, सनी वर्मा व लालू यादव गिरफ्तार कर इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था।

रिपोर्ट-जमील अख्तर

About Samar Saleel

Check Also

शादी से लौट रही जीप की बस से जोरदार टक्कर, सड़क पर बिखरा खून और मची चीख-पुकार; मासूमों समेत 16 लोग घायल

बलिया: बलिया जिले के रसड़ा-फेफना मार्ग पर संवरा चट्टी पर शुक्रवार को रोडवेज बस व ...